Forgot password?    Sign UP
इसरो ने देश के नेवीगेशनल उपग्रह समूह के चौथे उपग्रह

इसरो ने देश के नेवीगेशनल उपग्रह समूह के चौथे उपग्रह "आईआरएनएसएस 1डी (IRNSS 1D) " को श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपित किया |


Advertisement :

0000-00-00 : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने नेवीगेशनल उपग्रह समूह के चौथे उपग्रह आईआरएनएसएस 1डी (IRNSS 1D, Indian Regional navigational satellite System) को आंध्रप्रदेश में स्थित श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान पीएसएलवी-सी 27 (Polar Satellite Vehicle C 27, PSLV-C 27) के द्वारा 28 मार्च 2015 को प्रक्षेपित किया था | आईआरएनएसएस-1डी को पीएसएलवी- सी 27 एसएचएआर रेंज के पहले लांच पैड से 5 बजकर 19 मिनट पर प्रक्षेपित किया गया और प्रक्षेपण के 21 मिनट बाद प्रक्षेपण यान ने सफलतापूर्वक उपग्रह को पृथ्वी की लक्षित कक्षा में स्थापित कर दिया गया | इस उपग्रह का वजन 1425 किलोग्राम है और इसका कार्यकाल 10 वर्ष है | आईआरएनएसएस 1डी दक्षिण एशिया पर लक्षित होगा और इसे देश के साथ ही उसकी सीमा से 1500 किलोमीटर तक के उपयोगकर्ताओं को सटीक स्थिति की सूचना मुहैया कराने के लिए डिजाइन किया गया है | इसके जरिये स्थलीय और समुद्री नेविगेशन, आपदा प्रबंधन, वाहन ट्रैकिंग और बेड़ा प्रबंधन, पर्वतारोहियों और यात्रियों के लिए दिशासूचक सहायता तथा गोताखोरों के लिए दृश्य एवं वोइस नेविगेशन सुविधा मुहैया करायी जाएगी | आईआरएनएसएस सिस्टम में अंतत: सात उपग्रह शामिल होंगे | यह उपग्रह आईआरएनएसएस श्रृंखला के सात उपग्रहों में से चौथा है | एक बार सभी उपग्रह प्रक्षेपित होने के बाद आईआरएनएसएस अमेरिकी जीपीएस नेवीगेशनल प्रणाली के समकक्ष होगा | आईआरएनएसएस सिस्टम में अंतत: सात उपग्रह शामिल होंगे और इसे 1420 करोड़ रुपये की लागत से वर्ष 2015 तक पूरा किए जाने का लक्ष्य रखा गया है | इस मिशन में पीएसएलवी के एक्सएल संस्करण का इस्तेमाल किया गया जो कि इस रॉकेट का 28वां सफल प्रक्षेपण था | आईआरएनएसएस श्रृंखला के पहले तीन उपग्रहों का प्रक्षेपण क्रमश: 1 जुलाई 2013, 4 अप्रैल 2014 और 16 अक्टूबर 2014 को किया गया था | चंद्रयान.1, जीसैट.12, रिसैट.1, आईआरएनएसएस 1ए, मार्स आर्बिटर अंतरिक्षयान, आईआरएनएसएस 1बी और आईआरएनएसएस 1सी के बाद यह आठवीं बार था जब एक्सएल संस्करण का इस्तेमाल किया गया | नेवीगेशनल सिस्टम से दो प्रकार की सेवाएं प्राप्त होंगी | प्रथम स्टैंडर्ड पोजिशनिंग सर्विस जो सभी उपयोगकर्ताओं को उपलब्ध करायी जाती है वही दूसरी रिसट्रिक्टिड सर्विस जो केवल अधिकृत उपयोगकर्ताओं को ही प्रदान की जाती है |

Provide Comments :


Advertisement :