Forgot password?    Sign UP
PM मोदी ने देश की पहली राष्‍ट्रीय आपदा प्रबंधन योजना का शुभारम्भ किया|

PM मोदी ने देश की पहली राष्‍ट्रीय आपदा प्रबंधन योजना का शुभारम्भ किया|


Advertisement :

2016-06-03 : हाल ही में, प्रधानमंत्री नरेन्द्रा मोदी द्वारा 1 जून 2016 को देश में तैयार की गयी पहली राष्ट्री य आपदा प्रबंधन योजना (एनडीएमपी) (NDMP) का शुभारम्भ किया गया। योजना में आपदा से निपटने की क्षमता बढ़ाने और जानमाल का नुकसान कम करने पर मुख्य् रूप से ध्याभन केन्द्रित किया जायेगा। आपदा प्रबंधन योजना समुदायों को आपदाओं से निपटने, उन्हें आपदाओं के प्रति तैयार करने, सूचना देने, शिक्षा और संचार गतिविधियों की अधिक आवश्यकता पर जोर दिया है।

योजना की मुख्य विशेषताएं इस प्रकार है :-

# योजना में आपदा प्रबंधन के सभी चरण जिसमे रोकथाम, शमन, प्रतिक्रिया और प्रतिलाभ शामिल किए गए हैं।

# यह सभी एजेंसियों और सरकारी विभागों के बीच क्षैतिज और ऊर्ध्वाधर एकीकरण प्रदान करता है।

# योजना सभी सरकारी स्तरों शहरी, स्थानीय निकाय पंचायत स्तर पर मैट्रिक्स प्रारूप में भूमिका और जिम्मेदारियों की वाहक है।

# इस योजना का एक क्षेत्रीय दृष्टिकोण है जो विकास की योजना बनाने के साथ-साथ आपदा प्रबंधन के लिए फायदेमंद होगा।

# योजना को इस तरह तैयार किया गया है कि यह आपदा प्रबंधन के सभी चरणों में एक सामान ढंग से लागू की जा सकता है।

# योजना एक काम्प्रे हेंसिव डाक्यूयमेंट है इसमे डिजास्ट र मैनेजमेंट के सभी पहलू जैसे प्रिवेंशन, मिटिगेशन, प्रिपेयरनेस, पोस्ट् डिजास्टयर है रिसपोंस, रिलिफ, रिहेबिटेशन सारे एक्स पेक्टश इसमें कवर किए गए हैं।

Provide Comments :


Advertisement :