Forgot password?    Sign UP
सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने तोशिहिरो सुजुकी को CEO नियुक्त किया|

सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने तोशिहिरो सुजुकी को CEO नियुक्त किया|


Advertisement :

2016-06-30 : हाल ही में, सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के निदेशक मंडल ने 29 जून 2016 को तोशिहिरो सुजुकी को कंपनी का सीईओ नियुक्त किया। सीईओ को वाहनों की टेस्टिंग के लिए अपनाए गए गलत तरीकों की जिम्मेदारी तथा खास तौर पर माइलेज की गणना के मामले के जानकारी के बाद नये सीईओ को नियुक्त किया गया। तोशिहिरो सुजुकी चेयरमैन ओसामू सुजुकी के बेटे हैं। उन्होंने जनवरी 1994 में सुजुकी मोटर कार्पोरेशन में शामिल हुए थे। उन्होंने साइंस में टोक्यो विश्वविद्यालय, जापान से स्नातक किया हैं।

सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के बारे में :-

# सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन एक जापानी बहुराष्ट्रीय कॉर्पोरेशन है।

# इसका मुख्यालय हमामात्सू, जापान में स्थित है।

# काम्पैक्ट ऑटोमोबाइल और 4x4 वाहन, सभी रेंज की मोटरसाइकिल, ऑल-टेरेन वाहन (ATVs), आउटबोर्ड जहाज इंजन, व्हीलचेयर और अन्य प्रकार के छोटे आंतरिक दहन इंजन का उत्पादन करती है।

# मिशियो सुज़ुकी ने वर्ष 1909 में जापान के हमामात्सू में सुज़ुकी लूम वर्क्स की स्थापना की।

# उन्होंने वर्ष 1937 में छोटी कारों के निर्माण करने का फैसला किया।

# वर्ष 1954 में कम्पनी का नाम सुज़ुकी मोटर कंपनी लिमिटेड में परिवर्तित हो गया।

Provide Comments :


Advertisement :