Forgot password?    Sign UP
सेरेना विलियम्स ने विम्बल्डन-2016 का महिला एकल ख़िताब जीता

सेरेना विलियम्स ने विम्बल्डन-2016 का महिला एकल ख़िताब जीता


Advertisement :

2016-07-11 : हाल ही में, विश्व की नंबर एक खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने 9 जुलाई 2016 को लंदन में आयोजित विंबलडन टूर्नामेंट का महिला एकल खिताब जीता। उन्होंने महिला एकल फाइनल में जर्मनी की एंजेलिक कर्बर को 7-5, 6-3 से हराकर सातवां विम्बल्डन ख़िताब जीता साथ ही स्टेफी ग्राफ द्वारा 22 ग्रैंडस्लैम जीतने के रिकॉर्ड की भी बराबरी की। इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में सेरेना ने रुस की एलेना वेसनीना को सीधे सेटों में 6-2,6-0 से हराया था। सेरेना का अगला लक्ष्य मारग्रेट कोर्ट के सर्वकालिक 24 ग्रैंडस्लैम खिताब के रिकॉर्ड की बराबरी करना है।

पाठकों को बता दे की यह उनके करियर का 71वां सिंगल्स खिताब है और वह मार्टिना नवरातिलोवा के नौ विंबलडन खिताब की बराबरी करने से दो खिताब दूर हैं। विम्बल्डन में हार के साथ कर्बर का 20 वर्ष बाद यहां चैंपियन बनने वाली पहली जर्मनी खिलाड़ी बनने का सपना भी टूट गया, उनसे पहले 1996 में स्टेफी ग्राफ चैंपियन बनीं थीं।

Provide Comments :


Advertisement :