Forgot password?    Sign UP
रूद्रनील सेनगुप्ता द्वारा लिखित पुस्तक ‘रिंगसाइड विद विजेंदर’ का लोकार्पण हुआ

रूद्रनील सेनगुप्ता द्वारा लिखित पुस्तक ‘रिंगसाइड विद विजेंदर’ का लोकार्पण हुआ


Advertisement :

2016-07-14 : हाल ही में, रूद्रनील सेनगुप्ता द्वारा लिखित पुस्तक रिंगसाइड विद विजेंदर का 8 जुलाई 2016 का लोकार्पण किया गया। यह पुस्तक जग्गेरनॉट बुक्स द्वारा प्रकाशित की गयी जिसमें बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले बॉक्सर विजेंदर गुप्ता के जीवन पर प्रकाश डाला गया है। इस पुस्तक में बॉक्सर के रियो ओलम्पिक के पहले प्रो-बॉक्सिंग में शामिल होने पर भी प्रकाश डाला गया है। इसमें विजेंदर द्वारा किये गये संघर्ष, बॉक्सिंग स्टाइल में परिवर्तन, ट्रेनिंग एवं उनके निजी जीवन के बारे में भी जानकारी दी गयी है।

रूद्रनील सेनगुप्ता के बारे में :-

# रूद्रनील लाउन्ज नामक पत्रिका के उप-संपादक हैं।

# उन्होंने इस पुस्तक को लिखने के लिए विजेंदर के साथ इंग्लैंड में काफी दिन बिताए।

# वर्ष 2008 में उन्हें रामनाथ गोयनका अवार्ड भी मिल चुका है।

# वर्ष 2015 में उन्हें मानवाधिकार मुद्दों पर रिपोर्टिंग के कारण सोसाइटी ऑफ़ पब्लिशर्स ऑफ़ एशिया अवार्ड मिल चुका है।

Provide Comments :


Advertisement :