
कोका-कोला ने सर्विता सेठी को भारत एवं दक्षिण पश्चिम एशिया का वित्तीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया
2016-07-20 : हाल ही में, कोल्ड ड्रिंक पदार्थ बनाने वाली कम्पनी कोका-कोला ने 19 जुलाई 2016 को सर्विता सेठी को भारत एवं दक्षिण पश्चिम एशिया का वित्तीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया। पाठकों को बता दे की सेठी, संजीव कुमार का स्थान लेंगी। संजीव कुमार पश्चिम अफ्रीका स्थित लागोस में कोका-कोला के वित्तीय निदेशक बनकर जायेंगे।
वे 31 देशों के लिए कम्पनी का वित्तीय कारोबार संभालेंगे। सेठी कोका-कोला इंडिया एवं दक्षिण पश्चिम एशिया के अध्यक्ष वेंकटेश किनी को रिपोर्ट करेंगी। कोका-कोला की भारत एवं दक्षिण पश्चिम एशिया के व्यापारिक ईकाईयों में भारत, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, श्रीलंका एवं मालदीव शामिल हैं। इससे पहले सेठी कोका-कोला की वाणिज्यिक-निदेशक थीं।
कोका-कोला के बारे में :-
# यह एक अमेरिकन पेय उत्पाद बनाने वाली कम्पनी है।
# इसका मुख्यालय जॉर्जिया स्थित अटलांटा में है।
# कम्पनी अपने उत्पाद कोका-कोला के लिए प्रसिद्ध है।
# कोका-कोला का अविष्कार 1886 में जॉन स्मिथ द्वारा किया गया।
# कोका-कोला फार्मूला को 1889 में असा ग्रिग्स कैंडलर द्वारा ख़रीदा गया।
# कैंडलर ने 1892 में कोका-कोला कम्पनी की शुरुआत की।