सतत विकास सूचकांक में भारत को मिला 110वां स्थान
2016-07-23 : हाल ही में, सतत विकास समाधान नेटवर्क (एसडीएसएन) और बर्टल्समैन स्टिफटंग द्वारा 22 जुलाई 2016 को प्रस्तुत किये गये सतत विकास सूचकांक में भारत 110वें स्थान पर है। बता दे की इस सूचकांक में 149 देशों को शामिल किया गया था। सूची में स्वीडन को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ। सूचकांक में विभिन्न देशों के 17 वैश्विक लक्ष्यों के मामले में उनके प्रदर्शन के आधार पर रैंकिंग दी गई जो सतत विकास के तीन आयामों, आर्थिक विकास, सामाजिक समावेश और पर्यावरण वहनीयता से जुड़े हैं।