Forgot password?    Sign UP
फेसबुक ने सोलर ड्रोन का पहला परीक्षण किया

फेसबुक ने सोलर ड्रोन का पहला परीक्षण किया


Advertisement :


2016-07-23 : हाल ही में, ड्रोन विमानों के जरिये विश्व के दूर-दराज इलाकों तक इंटरनेट पहुंचाने की दिशा में फेसबुक ने जुलाई 2016 के तीसरे सप्ताह में पहला परीक्षण किया है। कंपनी ने अपने सौर ऊर्जा से चलने वाले ड्रोन अकीला का पहला सफल परीक्षण किया है। इसने किसी ड्रोन द्वारा सबसे लंबी उड़ान का रिकॉर्ड भी तोड़ा है। इसका इस्तेमाल दूर-दराज के इलाकों में इंटरनेट पहुंचाने में किया जाएगा। ड्रोन ने अरिजोना के युमा में उड़ान भरी। कंपनी का लक्ष्य इसे 30 मिनट तक उड़ाने का था। परीक्षण के समय परिस्थितियां बेहद अनुकूल होने से कंपनी ने इसे पूरे 96 मिनट तक उड़ाया। कंपनी का लक्ष्य 60 हजार फीट की ऊंचाई पर ऐसे ड्रोन के पूरे दस्ते को उड़ाना है।

Provide Comments :


Advertisement :