भारतीय मूल की श्रुति पालानीअप्पन, डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन की सबसे युवा डेलीगेट बनी
2016-07-30 : हाल ही में, भारतीय मूल की 18 वर्षीय श्रुति पालानीअप्पन ने 29 जुलाई 2016 को डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन की सबसे युवा डेलीगेट बनी गयी है। इस कन्वेंशन में हिलेरी क्लिंटन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का पहली महिला उम्मीदवार चुनी गईं। सीडर रेपिड्स की रहने वाली और हॉवर्ड विश्वविद्यालय की छात्रा श्रुति पालानीअप्पन हिलेरी की बहुत बड़ी समर्थक हैं।
श्रुति के पिता पालानीअप्पन अंदीअप्पन ने भी कड्रेंनशल्ज़ समिति के सदस्य के तौर पर कन्वेंशन में शिरकत की। अरिजोना की 102 वर्ष की जैरी एम्मेट जो कन्वेंशन में सबसे बुजुर्ग डेलीगेट हैं। सबसे युवा डेलीगेट होने के अलावा, श्रुति ने 26 जुलाई 2016 को तब इतिहास बनाया जब उन्हें रोल कॉल वोट के दौरान आयोवा का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला।