हरियाणा सरकार ने राज्य में पशुधन बीमा योजना का शुभारंभ किया
2016-08-01 : हाल ही में, हरियाणा सरकार ने 29 जुलाई 2016 को राज्य में पशुधन बीमा योजना लागू किया है। हरियाणा के कृषि, पशुपालन एवं डेयरी विभाग मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने बहुतकनीकी संस्थान के प्रांगण में इस योजना का शुभारंभ किया है। अब किसान भी इंसान, फसलों की तरह पशुओं का भी बीमा करा सकेंगे। इस योजना के तहत गाय, बैल, भैंस और ऊंट के लिए 100 रुपये के प्रीमियम मिलेगा। भेड़, बकरी, सुअर के लिये 25 रुपये के प्रीमियम पर तीन साल का बीमा होगा। बीमा कंपनी पशु की मृत्यू होने पर क्षतिपूर्ति करेगी। और अनुसूचित जाति के पशु प्रजनकों के लिए योजना निशुल्क होगी।