Forgot password?    Sign UP
सिमोना हालेप ने महिला एकल वर्ग में रोजर्स कप टेनिस महिला टूर्नामेंट का खिताब जीता

सिमोना हालेप ने महिला एकल वर्ग में रोजर्स कप टेनिस महिला टूर्नामेंट का खिताब जीता


Advertisement :

2016-08-02 : हाल ही में, रोमानिया की टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप ने 31 जुलाई 2016 को महिला एकल वर्ग में मैड्रिड मास्टर्स ओपन टेनिस खिताब जीता। विश्व की सातवें नंबर की टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप ने टूर्नामेंट के फाइनल में अमेरिका की मैडिसन कीज को 7-6, 6-3 से हराकर यह ख़िताब जीता। पाठकों को बता दे की 24 वर्षीय हालेप का यह वर्ष का तीसरा खिताब है। पांचवीं विश्व वरीयता प्राप्त हालेप वर्ष 2015 में इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थीं।

सिमोना हालेप 27 सितम्बर 1991 को जन्मीं और वे दाहिने हाथ की खिलाड़ी हैं, उन्होंने वर्ष 2006 से पेशेवर खिलाड़ी के रूप में खेलना आरंभ किया। सिमोना वर्ष 2014 के फ्रेंच ओपन में उपविजेता रही थीं।

Provide Comments :


Advertisement :