हरमनप्रीत कौर बनी WBBL से जुड़ने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर
2016-08-03 : हाल ही में, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान और स्टार ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर ने 30 जुलाई 2016 को ऑस्ट्रेलियाई महिला बिग बैश टी20 लीग (डब्ल्यूबीबीएल) से जुड़ने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं। ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर ने वर्ष 2016-17 सत्र के लिए डब्ल्यूबीबीएल चैंपियन सिडनी थंडर के साथ करार किया है। डब्ल्यूबीबीएल महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए अच्छा मंच है।
हरमनप्रीत कौर के बारे में :-
# हरमनप्रीत कौर का जन्म 8 मार्च 1989 को पंजाब में हुआ।
# हरमनप्रीत कौर ने वर्ष 2009 में पाकिस्तान के विरुद्ध एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया।
# हरमनप्रीत कौर भारतीय महिला क्रिकेट टीम में मध्यक्रम की बल्लेबाज हैं।
# हरमनप्रीत कौर को बांग्लादेश के विरुद्ध अप्रैल 2013 में क्रिकेट श्रृंखला के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था।
# हरमनप्रीत ने अब तक भारत की ओर से दो टेस्ट, 55 वनडे और 61 टी20 मैच खेले हैं।
# हरमनप्रीत कौन ने अंतरराष्ट्रीय टी20 में 22 से अधिक की औसत से 992 रन बनाए हैं।