Forgot password?    Sign UP
टाटा इंटरनेशनल ने दीपक प्रेमनारायण को गैर कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया

टाटा इंटरनेशनल ने दीपक प्रेमनारायण को गैर कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया


Advertisement :

2016-08-04 : वैश्विक कारोबार एवं वितरण कंपनी टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड ने दीपक प्रेमनारायण को एक अगस्त 2016 से कंपनी का गैर-कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया। अरूण कुमार वोरा 14 अगस्त 2016 को निदेशक के पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। प्रेमनारायण की नियुक्ति 1 अगस्त 2016 से प्रभावी हो गई है। दीपक प्रेमनारायण टाटा इंटरनेशनल के डायरेक्टर अरुण कुमार वोरा का स्थान का लेंगे।

प्रेमनारायण रीयल एस्टेट, संपत्ति प्रबंधन और वित्तीय सेवा के क्षेत्र में काम करने वाले आईसीएस समूह के संस्थापक और कार्यकारी चेयरमैन हैं। प्रेमनारायण को भारत एवं अफ्रीकी देशों में विभिन्न क्षेत्रों में काम करने का अनुभव है इससे पहले वह नोएडा टोल ब्रिज कंपनी लिमिटेड, दक्षिण अफ्रीका के फस्र्टरैंड बैंक और ट्रायंगल रियल एस्टेट इंडिया फंड के निदेशक रह चुके हैं। टाटा समूह की सहयोगी इकाई टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड धातु, लेदर एवं लेदर उत्पाद तथा खनिज क्षेत्र की अग्रणी कम्पनी है।

Provide Comments :


Advertisement :