
विश्व जैव ईंधन दिवस मनाया गया
2016-08-17 : हाल ही में, विश्व भर में जैव ईंधन दिवस 10 अगस्त 2016 को मनाया गया। जैव ईंधन दिवस प्रति वर्ष गैर जीवाश्म ईंधन (हरी ईंधन) के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। सर रुदाल्फ डीजल (डीजल इंजन के आविष्कारक) ने 10 अगस्त 1893 को पहली बार मूंगफली के तेल से यांत्रिक इंजन को सफलतापूर्वक चलाया। उन्होंने शोध के प्रयोग के बाद भविष्यवाणी की कि अगली सदी में विभिन्न यांत्रिक इंजन वनस्पति तेल की जगह जीवाश्म ईंधन का प्रयोग किया जा सकेगा। इस असाधारण उपलब्धि को प्रदर्शित करने हेतु प्रति वर्ष 10 वीं अगस्त को विश्व जैव ईंधन दिवस मनाया जाता है।