Forgot password?    Sign UP
श्रीलंकाई क्रिकेटर तिलकरत्ने दिलशान ने एकदिवसीय और T20 अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की

श्रीलंकाई क्रिकेटर तिलकरत्ने दिलशान ने एकदिवसीय और T20 अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की


Advertisement :

2016-08-26 : हाल ही में, श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ने 25 अगस्त 2016 को वनडे और टी-20 अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की। दिलशान ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद अपने 17 साल के करियर को अलविदा कह देंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी वनडे सीरीज का तीसरा मैच दिलशान के करियर अंतिम वनडे इंटरनेशनल होगा। दिलशान के नाम पर क्रिकेट में एक शॉट का नाम "दिलस्कूप" रखा गया है, क्योंकि उसकी शुरुआत उन्होंने ही की थी।

तिलकरत्ने दिलशान के बारे में :-

# तिलकरत्‍‌ने दिलशान श्रीलंकाई क्रिकेट खिलाड़ी हैं।

# उन्होंने वर्ष 1999 में जिम्बाब्वे के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने कैरियर का प्रारंभ किया।

# दिलशान ने 87 टेस्ट, 329 वनडे और 78 ट्वंटी-20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने क्रमश: 5,492, 10,248 और 1,884 रन बनाए हैं।

# वे श्रीलंका के चौथे और विश्व के 11वें बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे में 10,000 से अधिक रन बनाए हैं।

# उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक जमाए हैं। वो ऐसा करने वाले श्रीलंका के दूसरे बल्लेबाज़ हैं।

# वे मई 2010 से जनवरी 2012 तक टीम के सभी प्रारूपों में कप्तान थे।

Provide Comments :


Advertisement :