Forgot password?    Sign UP
ICC ने टेस्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप को मंजूरी प्रदान की

ICC ने टेस्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप को मंजूरी प्रदान की


Advertisement :

2017-10-15 : हाल ही में, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने टेस्ट क्रिकेट चैंपियनशिप को मंजूरी प्रदान कर दी है। आगामी वर्ष 2019 से इसका शुभारम्भ किया जाएगा। इसका आयोजन 2019 वर्ल्ड कप के बाद किया जाएगा। टेस्ट क्रिकेट वर्ल्ड चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला अप्रैल 2021 में इंग्लैंड में आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा पहली वनडे लीग और चार दिनों के टेस्ट मैच को भी क्रिकेट की शीर्ष संस्था से हरी झंडी डे दी गई है। टेस्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप के मुकाबले पांच दिनों के होंगे, लेकिन आईसीसी ने 2019 तक चार दिन के टेस्ट मैचों के ट्रायल को भी मंजूरी दे दी है।

टेस्ट क्रिकेट वर्ल्ड चैंपियनशिप नियम इस प्रकार है....

# वर्ष 2019 में टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष नौ स्थानों पर मौजूद टीमें इसमें हिस्सा लेंगी।

# सभी टीमें दो साल में छह सीरीज खेलेंगी।

# तीन सीरीज अपने घरेलू मैदान पर और तीन विदेशी जमीन पर खेअनी होंगी।

# प्रत्येक सीरीज में कम से कम दो से लेकर पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे।

# हालांकि, टेस्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप का प्वाइंट सिस्टम कैसा होगा इसकी अभी घोषणा नहीं की गई है। विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) द्वारा बाद में की जाएगी।

Provide Comments :


Advertisement :