Forgot password?    Sign UP
राकेश अस्थाना CBI के विशेष निदेशक नियुक्त किये गये

राकेश अस्थाना CBI के विशेष निदेशक नियुक्त किये गये


Advertisement :

2017-10-23 : हाल ही में, केंद्र सरकार ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अतिरिक्त निदेशक राकेश अस्थाना को सीबीआई एजेंसी के विशेष निदेशक के तौर पर नियुक्त किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। यह निर्णय कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने किया। बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की। बैठक में कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने सीबीआई, आईबी, बीएसएफ और एनआईसीएफएस में आठ अधिकारियों की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दी।

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार आईपीएस अधिकारी गुरबचन सिंह को आईबी में विशेष निदेशक नियुक्त किया गया है। उनकी यह नियुक्ति 31 दिसंबर, 2018 अथवा अगले आदेश तक प्रभावी रहेगी। गुरबचन सिंह वर्तमान में खुफिया ब्यूरो में ही अतिरिक्त निदेशक के पद पर कार्य कर रहे हैं।

Provide Comments :


Advertisement :