Forgot password?    Sign UP
भारतीय वायु सेना ने मोबाइल हेल्थ ऐप ‘मेडवाच’ शुरू किया

भारतीय वायु सेना ने मोबाइल हेल्थ ऐप ‘मेडवाच’ शुरू किया


Advertisement :

2018-10-11 : हाल ही में, भारतीय वायु सेना ने अपनी 86वीं वर्षगांठ पर ‘डिजिटल इंडिया, आयुष्मा न भारत और‍ मिशन इन्द्र्धनुष’ के बारे में प्रधानमंत्री के सपने को ध्या न में रखते हुए ‘मेडवाच’ नामक एक मोबाइल हेल्थल ऐप की शुरूआत की है। इस ऐप की कल्प्ना भारतीय वायुसेना के चिकित्सनकों ने की है और इसे बहुत कम लागत पर सूचना प्रौद्योगिकी निदेशालय द्वारा अपने देश में विकसित किया गया है। वायु सेना प्रमुख, एयर चीफ मार्शल बी। एस। धनोआ पीवीएसएम एवीएसएम वाईएसएम वीएम एडीसी ने वायु सेना दिवस पर 08 अक्टूबबर 2018 को इसकी शुरूआत की।

मेडवाच के बारे में और अधिक.....

# ‘मेडवाच’ से वायु सेना के जवान और देश के सभी नागरिकों को स्वा8स्य् इ के बारे में सही-सही और वैज्ञानिक तथा विश्व स्तम विवरण उपलब्ध होगा।

# यह ऐप www.apps.mgov.gov.in पर उपलब्धो है और इसमें मूलभूत प्राथमिक उपचार, स्वासस्य्िक से जुड़े मुद्दे तथा पोषक आहार पर आधारित विवरण, समयानुसार स्वाास्य्ेन समीक्षा, रोग प्रतिरक्षण और स्वाउस्य्सह रिकॉर्ड कार्ड, बीएमआई कैलकुलेटर, हेल्प लाइन नम्बसरों और वेब लिंकों जैसे उपयोगी माध्याम शामिल हैं।

# ‘मेडवाच’ तीनों सशस्त्रब सेनाओं में सबसे पहला मोबाइल हेल्थव ऐप है।

# मेडवाच मोबाइल हेल्थ् ऐप भारतीय वायु सेना की एक पहल होने के साथ ही हमारे नागरिकों के लिए एक छोटा योगदान है।

Provide Comments :


Advertisement :