Forgot password?    Sign UP
सब-सोनिक क्रूज़ मिसाइल

सब-सोनिक क्रूज़ मिसाइल "निर्भय" का सफल परीक्षण किया गया


Advertisement :

2019-04-16 : हाल ही में, रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने देश में विकसित लम्बी दूरी तक मार करने वाले सब-सोनिक क्रूज़ मिसाइल ‘निर्भय’ का 15 अप्रैल 2019 को चांदीपुर ओडिशा स्थित परीक्षण स्थेल से सफल परीक्षण किया। काफी कम ऊंचाई पर वे-प्वासइंट नेवीगेशन का इस्तेरमाल करते हुए बूस्टच फेज, क्रूज़ फेज़ का परीक्षण और दोबारा परीक्षण करने के उद्देश्यऊ से यह छठा विकास उड़ान परीक्षण था। बता दे की इसका प्रक्षेपण वजन अधिकतम 1500 किलोग्राम है जो 1000 किलोमीटर तक मार कर सकती है।

निर्भय मिसाइल की विशेषताएं इस प्रकार है.....

# निर्भय मिसाइल 300 किलोग्राम तक के परमाणु वारहेड को अपने साथ ले जा सकती है।

# निर्भय दो चऱण वाली, छह मीटर लंबी और 0.52 मीटर चौड़ी मिसाइल है।

# यह मिसाइल 0.6 से लेकर 0.7 मैक की गति से उड़ सकती है।

# इसका प्रक्षेपण वजन अधिकतम 1500 किलोग्राम है जो 1000 किलोमीटर तक मार कर सकती है।

# इसमें एडवांस सिस्टम लेबोरेटरी द्वारा विकसित ठोस रॉकेट मोटर बूस्टर का प्रयोग किया गया है जिससे मिसाइल को ईंधन मिलता है।

# यह मिसाइल क्षमता में अमेरिका के प्रसिद्ध टॉमहॉक मिसाइल के बराबर है। इस मिसाइल की सटीकता काफी ज्यादा मानी जाती है।

Provide Comments :


Advertisement :