Forgot password?    Sign UP
भारत करेगा UNCCD कॉप-14 शिखर सम्मेलन की मेजबानी

भारत करेगा UNCCD कॉप-14 शिखर सम्मेलन की मेजबानी


Advertisement :

2019-08-27 : भारत पहली बार संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (यूएनसीसीडी) के संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन के पार्टियों (कॉप-14) के 14वें सत्र की मेजबानी करने वाला है। भारत में यह सम्मेलन 02 सितंबर से 13 सितंबर तक आयोजित होगा। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि इस शिखर सम्मेलन में लगभग 200 देश शामिल होंगे तथा 3,000 प्रतिनिधि भाग लेंगे। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के अनुसार अगले 10 साल में 50 लाख हेक्टेयर बंजर जमीन को उपजाऊ बनाया जाएगा। इससे करीब 75 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। इस सम्मेलन का प्रयास खराब जमीन को उपजाऊ जमीन में बदलने का प्रयास है। यहां कई देशों के वैज्ञानिक अपने-अपने इनोवेशन की भी प्रदर्शनी करेंगे।

प्रकाश जावड़ेकर के अनुसार, यूएनसीसीडी (कॉप-14) में 200 देश भाग लेंगे। रियो डी जेनेरियो (ब्राज़ील) के बाद पहली बार इस तरह का प्रयास किया जा रहा है। भारत अगले दो साल तक यूएन सीसीडी का अध्यक्ष रहेगा। इस सम्मेलन में लगभग 100 देशों के मंत्री भी आएंगे। इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। इस सम्मेलन में 09 सितंबर और 10 सितंबर को सभी देशों के मंत्री शामिल होंगे। यह सम्मेलन ग्रेटर नोएडा में होगा।

कॉप (COP) के बारे में :-

# यह जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क (यूएनएफसीसीसी) सम्मेलन का सर्वोच्च निकाय है।

# इस निकाय के तहत विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों को सम्मेलन में शामिल किया गया है।

# यह प्रत्येक साल अपने सत्र आयोजित करता है।

# कॉप, सम्मेलन के प्रावधानों के प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निर्णय लेता है और नियमित रूप से इन प्रावधानों के कार्यान्वयन की परीक्षण करता है।

जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क (यूएनएफसीसीसी) के बारे में :-

# जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क (यूएनएफसीसीसी) एक अंतरराष्ट्रीय समझौता है।

# इसका मुख्य उद्देश्य वायुमंडल में ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन को नियंत्रित करना है।

# यह समझौता जून 1992 के पृथ्वी सम्मेलन के दौरान किया गया था।

# इस समझौते पर विभिन्न देशों द्वारा हस्ताक्षर के बाद 21 मार्च 1994 को इसे लागू किया गया था।

# यूएनएफसीसीसी की वार्षिक बैठक का आयोजन साल 1995 से लगातार किया जाता है।

# यूएनएफसीसीसी की वार्षिक बैठक को कॉन्फ्रेंस ऑफ द पार्टीज (कॉप) के नाम से भी जाना जाता है।

Provide Comments :


Advertisement :