
UP सरकार ने ‘कन्या सुमंगला योजना’ का शुभारंभ किया
2019-10-25 : हाल ही में, उत्तर प्रदेश (यूपी) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25 अक्टूबर 2019 को सभी जिलों के लिए ‘कन्या सुमंगला योजना’ की शुरुआत कर दी है। इस योजना का उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुप्रथा को समाप्त करने और परिवार नियोजन को बढ़ावा देने हेतु किया गया है। इससे प्रत्येक जिले की करीब 500 बालिकाओं को इसका लाभ मिलेगा। इसके साथ ही प्रत्येक परिवार से अधिकतम दो बेटियों को इस योजना का लाभ मिल सकता है। इस योजना के अंतर्गत बेटी के पैदा होने से लेकर उसकी पढ़ाई, उच्च शिक्षा तक आर्थिक मदद दी जायेगी। यह योजना एक तरह से बेटियों के लिए सुरक्षा कवच के रूप में काम करेगी।
योजना में लाभार्थियों को बेटी के जन्म लेने से लेकर उसके स्नातक पास होने तक सरकार प्रोत्साहन स्वरूप छह चरणों में कुल पंद्रह हजार रुपये की राशि प्रदान करेगी। योगी सरकार ने वित्त वर्ष 2019-20 के बजट में “कन्या सुमंगला योजना" के तहत 1200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था। इस योजना के तहत तीन लाख से कम वार्षिक आय वाले परिवारों को बेटियों के पैदा होने और उनकी शिक्षा के लिए सरकार की ओर से पैसा दिया जायेगा। राज्य में बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने हेतु यह एक अति अहम योजना है।