
India’s First Cryptogamic Garden : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में खुला
2021-07-12 : हाल ही में, उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भारत का पहला क्रिप्टोगेमिक गार्डन (India’s First Cryptogamic Garden) खुला है। 9000 फीट की ऊंचाई पर स्थित और 3 एकड़ में फैले इस गार्डन में क्रिप्टोग्राम की लगभग 76 प्रजातियां हैं। इनमें से कुछ प्रजातियां औषधीय महत्व से भी परिपूर्ण हैं। पाठकों को बता दे की क्रिप्टोग्राम वे आदिम पौधे हैं, जो बीजों के माध्यम से नहीं फैलते हैं। इसमें शैवाल, काई, फर्न, कवक और लाइकेन शामिल हैं।
क्रिप्टोगेमिक (Cryptogamic) के बारें में :-
# क्रिप्टोगेमिक अर्थात छिपा हुआ प्रजनन। सरल भाषा में कहें तो बिना बीज वाले पादपों की प्रजातियां।
# इनमें कोई बीज, कोई फूल आदि नहीं होते हैं।
# जैसे शैवाल, लाइकेन, फर्न, कवक क्रिप्टोगैम के प्रसिद्ध समूह हैं।
# क्रिप्टोगैम को जीवित रहने के लिए नम परिस्थितियों की आवश्यकता होती है।
# क्रिप्टोगैमिक गार्डन के निर्माण का उद्देश्य पादपों की इन प्रजातियों को बढ़ावा देना और इनके महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना है।