
India’s First Steel Road : गुजरात के सूरत में बनी
2022-03-29 : पिछले कई दिनों की खोज के बाद गुजरात के सूरत में भारत की पहली स्टील सड़क (India’s First Steel Road) बनाई गई है। पाठकों को बता दे की स्टील के कचरे से बनी ये स्टील सड़क 6 लेन की है। अभी सिर्फ ट्रायल किया जा रहा है, इसलिए सिर्फ 1 किलोमीटर लंबी 6 लेन की सड़क बनाई गई है। लेकिन आने वाले दिनों में कयास लगाए जा रहे है की अन्य जगहों पर भी हाइवे बनाने में स्टील के कचरे का इस्तेमाल होगा।
गुजरात में हजीरा पोर्ट पर 1 KM लंबी ये सड़क पहले कई टन वजन लेकर चल रहे ट्रकों के चलते बदहाल थी, लेकिन एक प्रयोग के तहत इस सड़क को पूरी तरह स्टील के कचरे से तैयार किया गया। अब हर रोज 1000 से ज्यादा ट्रक 18 से 30 टन वजन लेकर गुजर रहे हैं। लेकिन सड़क वैसी की वैसी ही है।