
मशहूर बंगाली गायिका “निर्मला मिश्रा” का निधन
2022-08-01 : हाल ही में, 81 वर्षीय मशहूर बंगाली गायिका निर्मला मिश्रा (Nirmala Mishra) का हृदयघात के कारण निधन हुआ है। निर्मला मिश्रा सबसे सम्मानित और प्रशंसित पार्श्व गायकों में से एक थीं। उन्होंने उड़िया और बंगाली फिल्मों के लिए कई गाने गाए। और इस प्रकार मिश्रा "बालकृष्ण दास पुरस्कार" से सम्मानित थीं। पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से उन्हें 2012 में संगीत सम्मान व 2013 में संगीत महा सम्मान व बंग विभूषण से सम्मानित किया गया था।
निर्मला मिश्रा के गाने :
यहाँ हम निम्नलिखित बिन्दुओं द्वारा आपको निर्मला मिश्रा के कुछ मशहूर गानों के नाम से अवगत करा रहे है, जो इस प्रकार है...
◉ ईमोन एकता झिनुक
◉ बोलो तो अर्शी
◉ कागोजेर फूल बोले
◉ ई बांग्लार माटी चाय
◉ आमी तोमर
◉ तुमी आकाश एकखुन जोड़ी
◉ अमी हरिये फेलेची गणेर साथिरे