
‘महेंद्र शाह’ बने IDFC बैंक के नए MD & CEO
2022-08-27 : हाल ही में, भारत का अग्रणी निजी बैंक IDFC ने महेंद्र शाह (Mahendra Shah) को आगामी दो वर्ष के लिए अपना नया MD & CEO नियुक्त किया है। आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे की महेंद्र शाह इस पद पर "सुनील कक्कड़" का स्थान लेंगे। ध्यान रहे की इसके पहले महेंद्र शाह आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लिमिटेड ( IDFC FIRST Bank Ltd) के ग्रुप कंपनी सेक्रेटरी और ग्रुप कॉम्प्लियांस ऑफिसर थे।
About IDFC Bank In Hindi :
◉ यह एक भारतीय बैंकिंग कंपनी है, जिसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है।
◉ इस बैंक ने 1 अक्टूबर 2015 से परिचालन शुरू किया था।
◉ IDFC Bank Full name : The Infrastructure Development Finance Company