
‘शाहबाज शरीफ’ बने पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री
2024-03-06 : हाल ही में, 72 वर्षीय शाहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने है। जानकारी रहे की इस बार इन्होने दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण की है। इससे पहले साल 2022 में इमरान खान की सरकार गिरने के बाद शाहबाज शरीफ देश के प्रधानमंत्री बने थे। इस बार हुए आम चुनावों में शरीफ को 201 सांसदों का साथ मिला है। यहाँ नवाज शरीफ की PML-N और बिलावल भुट्टो की PPP पार्टी ने बहुमत हासिल करने के लिए गठबंधन किया। यहीं से नवाज के छोटे भाई शाहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया था।
About Shehbaz Sharif In Hindi -
⦿ शाहबाज शरीफ का जन्म 23 सितंबर 1951 को लाहौर में हुआ था।
⦿ शाहबाज ने वर्ष 1988 में उन्होंने पहला चुनाव जीता।
⦿ फरवरी 1997 में शाहबाज शरीफ पहली बार पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री बने।
⦿ इसके बाद जून 2008 में शाहबाज फिर से पंजाब के मुख्यमंत्री बन गए।
⦿ वर्ष 2013 के चुनाव में शाहबाज तीसरी बार पंजाब के मुख्यमंत्री बने।