Forgot password?    Sign UP
Miss Universe India 2025 – ‘मनिका विश्वकर्मा’ ने जीता ताज

Miss Universe India 2025 – ‘मनिका विश्वकर्मा’ ने जीता ताज


Advertisement :

2025-08-19 : हाल ही में, राजस्थान के जयपुर में आयोजित हुई Miss Universe India 2025 प्रतियोगिता में राजस्थान के ही गंगानगर जिले की रहने वाली मनिका विश्वकर्मा (Manika Vishwakarma) ने खिताब अपने नाम किया है। आपको बता दें की मनिका विश्वकर्मा इन दिनों दिल्ली में मॉडलिंग करती हैं। मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का खिताब जीतने के बाद मनिका अब 74वें मिस यूनिवर्स कॉन्‍टेस्‍ट में भारत को रिप्रेजेंट करेंगी।

वह अब इस साल के अंत में थाईलैंड में होने वाले 74वें मिस यूनिवर्स कॉन्‍टेस्‍ट में भारत को रिप्रेजेंट करेंगी। जहाँ इस प्रतियोगिता में 130 देशों की सुंदरियां भाग लेंगी। ध्यान रहे की मनिका ने पिछले साल मिस यूनिवर्स राजस्थान का खिताब जीता था, जिसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा साबित की थी।

About miss universe india championship -



Miss Universe India भारत की प्रमुख सौंदर्य प्रतियोगिता है जो युवतियों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर अवसर प्रदान करती है। इस प्रतियोगिता को जीतकर सुन्दरियां भारत का प्रतिनिधित्व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर Miss Universe प्रतियोगिता में करती है।

Provide Comments :


Advertisement :