Q.10 : हाल ही में, कुल कितनी हस्तियों को वर्ष 2025 का Pravasi Bharatiya Samman Awards देने की घोषणा हुई है? | |||
(b) 27 | |||
(c) 29 | |||
(d) 31 | |||
View Details | |||
January 5, 2025 : हाल ही में, प्रवासी भारतीय दिवस 18वें संस्करण में प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार (Pravasi Bharatiya Samman Awards 2025) के लिए 23 देशों के 27 लोगों को चुना गया है। यहाँ जिन प्रवासी भारतीयों को सम्मानित किया गया है उनका शिक्षा, स्वास्थ्य व्यवसाय समेत कई अन्य क्षेत्रों में भी उल्लेखनीय योगदान है। इस बार विजेताओं में ब्रिटेन से बैरोनेस उषा कुमारी पराशर (राजनीति के क्षेत्र में), अमेरिका से डॉ. शर्मिला फोर्ड सामुदायिक सेवा के लिए जैसी हस्तियों के नाम शामिल हैं। |