Q.11 : कौन व्यक्ति हाल ही में, सुप्रीम कोर्ट कानूनी सेवा समिति के नए अध्यक्ष बने है? | |||
(b) जस्टिस सूर्या कान्त | |||
(c) जस्टिस बीआर गवई | |||
(d) जस्टिस अनिरुद्धा बोस | |||
View Details | |||
0000-00-00 : हाल ही में, राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण ((NALSA) द्वारा ‘जस्टिस बीआर गवई (Bhushan Ramkrishna Gavai)’ को सुप्रीम कोर्ट कानूनी सेवा समिति के चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया गया है। आपको बता दे की जस्टिस गवई ने यहाँ इस पद पर "जस्टिस संजीव खन्ना" का स्थान लिया है। और अब जस्टिस खन्ना को राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण (NALSA) का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। |