Q.151 : कौन व्यक्ति हाल ही में, भारतीय बैंक संघ (IBA) के नए चेयरमैन बने है? | |||
(b) जेके रेड्डी | |||
(c) आरके चौधरी | |||
(d) एमवी राव | |||
View Details | |||
March 23, 2024 : हाल ही में, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी "श्री एम वी राव" को भारतीय बैंक संघ (IBA) का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है। अन्य नवनियुक्तियों की बात करें तो भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा, इंडियन बैंक के प्रबंध एवं सीईओ "एस एल जैन" और सिटी यूनियन बैंक के प्रबंध और सीईओ "एन कामाकोडी" को उपाध्यक्ष के रूप में चुना है। |