Q.186 : कौन व्यक्ति हाल ही में, क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ‘केयर रेटिंग्स’ के नए MD & CEO बने है? | |||
(b) रविन्द्र चौधरी | |||
(c) अजय महाजन | |||
(d) आशीष पाटेकर | |||
View Details | |||
2020-04-17 : हाल ही में, केयर रेटिंग्स के निदेशक मंडल ने अपनी बैठक में बोर्ड द्वारा गठित नामांकन और पारिश्रमिक समिति की सिफारिश के आधार पर यह नियुक्ति की है। अजय महाजन ने साल 1990 में बैंक ऑफ अमेरिका के साथ अपने कैरियर की शुरुआत की थी और कुछ ही समय में वे ग्लोबल मार्केट्स ग्रुप के MD और कंट्री हेड (नियुक्त किये गए। इसके अतिरिक्त वे यस बैंक और IDFC बैंक के साथ भी कार्य कर चुके हैं। पाठकों को बता दे की एक क्रेडिट रेटिंग एजेंसी के रूप में केयर रेटिंग्स की शुरुआत वर्ष 1993 में हुई थी। |