Q.206 : प्रतिवर्ष किन 2 तारीखों को पुरे भारत में “शहीद दिवस” मनाया जाता है? | |||
(b) 20 अप्रैल और 30 मई को | |||
(c) 13 अगस्त और 23 फरवरी को | |||
(d) 23 मार्च और 28 जून को | |||
View Details | |||
March 23, 2022 : हाल ही में, 23 मार्च को पुरे भारतभर में शहीद दिवस (Saheed Diwas : 23rd March) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष 23 मार्च को भारत के तीन बहादुर क्रांतिकारियों भगत सिंह, शिवराम राजगुरु और सुखदेव की याद में मनाया जाता है। क्योंकि इसी दिन वर्ष 1931 को इन तीनों क्रांतिकारियों को लाहौर में फांसी दी गई थी। और इन तीनों क्रांतिकारियों ने देश के लिए हंसते- हंसते पाने प्राणों का बलिदान दे दिया था। |