Q.214 : हाल ही में, किसने CVC में सतर्कता आयुक्त के रूप में शपथ ग्रहण की है? | |||
(b) श्रीधर चौधरी | |||
(c) सुरेश एन पटेल | |||
(d) आलोक शर्मा | |||
View Details | |||
2020-04-30 : हाल ही में, प्रसिद्ध बैंकर सुरेश एन पटेल ने 29 अप्रैल 2020 को भ्रष्टाचार रोधी निगरानी संस्था केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) में सतर्कता आयुक्त के रूप में शपथ ग्रहण की। बता दे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली उच्चाधिकार प्राप्त समिति ने इस साल फरवरी में इस पद के लिये सुरेश एन पटेल के नाम की सिफारिश की थी। यह भी ध्यान दे की टी एम भसीन के अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद सतर्कता आयुक्त का पद जून 2019 से रिक्त था। |