2019-05-02 : हाल ही में, श्रीलंका के पूर्व कप्तािन कुमार संगकारा को हाल ही में मेरीलिबोन क्रिकेट क्लेब (एमसीसी) का पहला गैर-ब्रिटिश अध्यरक्ष घोषित किया गया है। उन्हें अगले एक वर्ष तक के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया है। बता दे की पिछले 233 वर्षों के इतिहास में पहली बार है जब कोई गैर-ब्रिटिश इस पद पर नियुक्त हुआ है। इससे पूर्व कुमार संगकारा को एमसीसी का आजीवन मानद सदस्यस बनाया जा चुका है। परिषद का मानना है कि उन्होंने पिछले सात सालों में विश्वस क्रिकेट में विशेष प्रभाव डाला है। इससे पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर टेड डेक्सटर, डेरेक अंडरवुड, माइक ब्रियरली, कॉलिन कॉड्रे, माइक गैटिंग और गबी एलन एमसीसी के अध्यक्ष की भूमिका निभा चुके हैं। |