Q.246 : किस खिलाड़ी ने हाल ही में, इंडियन ओपन का खिताब जीता है? | |||
(b) अनिर्बान लाहिड़ी | |||
(c) मैटेओ मैनससेरो | |||
(d) एसएसपी चौरसिया | |||
View Details | |||
2017-03-14 : हाल ही में, एसएसपी चौरसिया ने 12 मार्च 2017 को अंतिम राउंड में एक अंडर-71 का स्कोर करते हुए लगातार दूसरी बार इंडियन ओपन का खिताब जीता। पाठकों को बता दे की वे यह खिताब बचाने वाले दूसरे भारतीय गोल्फर भी बन गए हैं। एशियन टूर पर चौरसिया की यह छठी जीत है तथा ओवरऑल छठा अंतरराष्ट्रीय खिताब है। उन्होंने अंतिम होल पर बोगी के साथ चार बर्डी खेली एवं दस अंडर-278 का कुल स्कोर कर खिताब अपने नाम किया। |