Q.283 : कौन व्यक्ति हाल ही में, इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के नए अध्यक्ष बने है? | |||
(b) साईमन मार्क | |||
(c) जॉनसन वुड | |||
(d) डेविड जॉन | |||
View Details | |||
June 13, 2023 : हाल ही में, भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स को इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है। आपको बता दे की एल्बर्स यहाँ इस पद पर मौजूदा अध्यक्ष व रवांडेयर (Rwandair) के सीईओ "यवोन मन्जी माकोलो" का स्थान लेंगे। एल्बर्स ने वर्ष 2014 से केएलएम रॉयल डच एयरलाइन के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी निदेशक के रूप में काम किया है। और वह एयर फ्रांस-केएलएम ग्रुप की कार्यकारी समिति के सदस्य भी हैं। |