Q.306 : हाल ही में, किस शहर में भारत का प्रथम विदेशी “अटल इनोवेशन सेंटर” स्थापित किया गया है? | |||
(b) पेरिस (फ़्रांस) | |||
(c) अबूधाबी (यूएई) | |||
(d) रोम (इटली) | |||
View Details | |||
September 14, 2025 : हाल ही में, भारत का प्रथम विदेशी अटल इनोवेशन सेंटर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अबूधाबी स्थित IIT दिल्ली–अबू धाबी परिसर में उद्घाटित किया गया है। आपको बता दे की यह केंद्र भारत के अटल इनोवेशन मिशन (AIM) का हिस्सा है, जो नवाचार, अनुसंधान, और उद्यमिता को प्रोत्साहित करता है। यूएई में भारतीय पाठ्यक्रम आधारित विद्यालयों का विस्तार, अटल टिंकरिंग लैब्स की स्थापना और द्विपक्षीय छात्र–शिक्षक विनिमय जैसे कार्यक्रमों की पहल भी इसमें शामिल है। |