Q.313 : हाल ही में, कौन Twitter के नए बोर्ड चेयरमैन बने है? | |||
(b) जेनिम कोडल | |||
(c) पैट्रिक पिचेट | |||
(d) लुईस पर्सिवल | |||
View Details | |||
2020-06-05 : हाल ही में, माइक्रो ब्लॉग्गिंग साईट ट्विटर (Twitter) ने गूगल (Google) के पूर्व चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (सीएफओ) पैट्रिक पिचेट को बोर्ड का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। पाठकों को बता दे की ट्विटर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में वर्ष 2017 में शामिल हुए बोर्ड के नवनियुक्त चेयरमैन पैट्रिक ने इससे पहले वर्ष 2008 से 2015 तक गूगल में सीएफओ के रूप में अपनी सेवाएं दी थी। ध्यान दे की पिचेट ओमिड कोर्डेस्टानी का स्थान लेंगे। हालांकि, ओमिड ट्विटर के बोर्ड में बने रहेंगे। |