Q.327 : हाल ही में, किस देश से सम्बन्धित पूर्व क्रिकेटर ‘एंड्रयू साइमंड्स’ का 46 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है? | |||
(b) ऑस्ट्रेलिया | |||
(c) न्यूजीलैंड | |||
(d) द. अफ्रीका | |||
View Details | |||
May 16, 2022 : हाल ही में, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) का सड़क दुर्घटना के कारण 46 वर्ष की अल्पआयु में निधन हुआ है। आपको बता दे की इन्होने वर्ष 1998 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। एंड्रयू साइमंड्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 198 एकदिवसीय मैच खेले, जिसमें उन्होंने 5088 रन बनाए। वहीँ टेस्ट क्रिकेट की बात करें, तो साइमंड्स ने वर्ष 2004 में डेब्यू करने के बाद 26 टेस्ट मैचों में 1462 रन बनाए थे। |