2020-06-11 : हाल ही में, 10 जून 2020 को कर्नाटक सरकार ने राज्य में पहली से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास (Online Class) पर रोक लगा दी है। इसका मतलब अब स्कूल इन बच्चों को ऑनलाइन नहीं पढ़ा पाएंगे। राज्य के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री एस. सुरेश कुमार ने कहा, “हमने राज्य में प्राइमरी क्लासेज़ के बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास पर रोक लगा दी है। हमने यह फैसला निमहांस के निदेशक की रिपोर्ट में की गई सिफारिश को ध्यान में रखते हुए लिया है। ऑनलाइन क्लासेज़ सिर्फ छह साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के लिए चलेंगी।” |