Q.338 : प्रतिवर्ष दुनियाभर में ‘विश्व युवा कौशल दिवस (World Youth Skills Day)’ किस तारीख को मनाया जाता है? | |||
(b) 14 जुलाई को | |||
(c) 16 जुलाई को | |||
(d) 18 जुलाई को | |||
View Details | |||
July 15, 2023 : हाल ही में, 15 जुलाई 2023 को दुनियाभर में विश्व युवा कौशल दिवस (World Youth Skills Day : 15th July) मनाया गया है। आपको बता दे की इस दिन युवाओं से तरह-तरह की स्किल्स के बारे में बात की जाती है और उनको आगे बढ़ाने की योजनाओं पर विचार होता है एवं इससे रोजगार के भी अवसर बढ़ते हैं। ध्यान रहे की की संयुक्त राष्ट्र की महासभा ने वर्ष 2014 में, हर साल 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस मनाने का फैसला किया था। |