2019-08-25 : हाल ही में, 24 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया गया। मोदी को यह सम्मान भारत और यूएई के आपसी संबंधों को मजबूत करने के लिए दिया गया है। वह अब तक कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार पा चुके हैं। यूएई के संस्थापक पिता शेख जायद बिन सुल्तान अल नाहयान के नाम पर यह देश हर साल ‘ऑर्डर ऑफ जायद’ सम्मान देता है। इस साल यूएई शेख जायद का शताब्दी वर्ष मना रहा है। इस कारण भी प्रधानमंत्री मोदी को यह पुरस्कार मिलने के खास मायने हैं। उनके नाम की घोषणा बीते अप्रैल माह में की गई थी। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी तीन देशों की यात्रा पर हैं और शुक्रवार को वह यूएई पहुंचे। वहां मोदी शीर्ष नेतृत्व के साथ द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। |