Q.426 : हाल ही में, जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक किसे भारत का सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशन माना गया है? | |||
| (b) अहमदाबाद | |||
| (c) चेन्नई | |||
| (d) जोधपुर | |||
| View Details | |||
| 2018-08-14 : हाल ही में, रेल मंत्री पीयूष गोयल द्वारा स्टेशनों की सफाई रैंकिंग सर्वे 13 अगस्त 2018 को जारी किया गया। स्वच्छता अभियान में ए-1 और ए श्रेणी के 407 स्टेशनों के अलावा 600 और स्टेशन शामिल किए गये हैं। यह वार्षिक सर्वेक्षण अब प्रत्येक छह माह में किया जायेगा। इस वर्ष रेलवे स्टेशन सफाई सूचकांक में राजस्थान के जोधपुर और जयपुर ने सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। रेलवे ने तीसरे पक्ष के रूप में क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया से स्टेशनों की सफाई की रैंकिंग का सर्वे कराया है। | |||