Q.440 : हाल ही में, किस शहर में भारत का पहला ‘भूमिगत बिजली ट्रांसफार्मर स्टेशन’ स्थापित किया गया है? | |||
(b) जबलपुर | |||
(c) अहमदाबाद | |||
(d) बीकानेर | |||
View Details | |||
September 11, 2023 : हाल ही में, ऊर्जा मंत्री के.जे. जॉर्ज ने कर्नाटक के बेंगलुरु में 15वें एवेन्यू, मल्लेश्वरम में भारत के पहले भूमिगत बिजली ट्रांसफार्मर स्टेशन (India’s First Underground Transformer) का उद्घाटन किया है। उम्मीद है की इस पहल से बिजली आपूर्ति की सुरक्षा, विश्वसनीयता और गुणवत्ता में वृद्धि होगी। यह भूमिगत परियोजना कुछ प्रमुख उद्देश्यों के साथ शुरू की गई है जैसे - विद्युत दुर्घटनाओं को रोककर सुरक्षा बढ़ाना, निरंतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना और पैदल यात्रियों की सुरक्षा करना आदि। |