Q.461 : किस महिला क्रिकेटर को अगस्त 2023 के लिए ICC Player of The Month का सम्मान मिला है? | |||
(b) अर्लीन केली (आयरलैंड) | |||
(c) बिस्माह मारूफ (पाकिस्तान) | |||
(d) सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड) | |||
View Details | |||
September 20, 2023 : इसके अलावा महिला वर्ग में यह पुरस्कार आयरलैंड की तेज गेंदबाज "अर्लीन केली (Arlene Kelly)" को दिया गया है। इनको यह पुरस्कार इसलिए मिला है क्योंकि इन्होने नीदरलैंड के खिलाफ आयरलैंड की तीन मैचों की टी20 सीरीज के दौरान दाएं हाथ की खिलाड़ी ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और महज 4.30 की मामूली औसत से 10 विकेट लेकर अपनी टीम को सीरीज में 3-0 से जोरदार जीत दिलाने में मदद की थी। |