Q.468 : हाल ही में, कौन Indian Motorcycle Grand Prix जितने वाले प्रथम रेसर बने है? | |||
(b) जोन मीर | |||
(c) मार्को बेज़ेची | |||
(d) मार्क मार्केज | |||
View Details | |||
September 26, 2023 : हाल ही में, मूनी VR46 रेसिंग टीम (डुकाटी) के राइडर इटली के मार्को बेज़ेची (Marco Bezzecchi) इंडियनऑयल ग्रां.प्री. ऑफ इंडिया रेस (Indian Motorcycle Grand Prix) जीतने वाले पहले मोटोजीपी राइडर बन गए हैं। आपको बता दे की ये पहला मौका था जब MotoGP को भारत में आयोजित कराया गया है। इस रेस में दूसरे स्थान के लिए भी मुकाबला काफी कड़ा रहा। इसकी शुरुआत सबसे पहले बगानिया और मार्टिन के बीच हुई। |