Q.476 : किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, ‘मधु बाबू पेंशन योजना’ के तहत ट्रांसजेंडर समुदाय को भी शामिल किया है? | |||
(b) ओडिशा | |||
(c) मध्यप्रदेश | |||
(d) छत्तीसगढ़ | |||
View Details | |||
2020-07-22 : हाल ही में, ओडिशा राज्य सरकार ने जरूरतमंदों को मासिक पेंशन देने वाली समाज कल्याण योजना में ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों को भी शामिल करने का फैसला किया है। करीब 5,000 ट्रांसजेंडर लोगों को उनकी आयु के आधार पर 500 से 900 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बेसहारा बुजुर्गों, दिव्यांग जन और विधवाओं को वित्तीय मदद देने वाली मधु बाबू पेंशन योजना के लाभार्थियों में ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को भी शामिल किए जाने को मंजूरी दे दी है। |