Q.510 : हाल ही में, 02 अक्टूबर 2019 को महात्मा गांधी की कौनसी जयंती मनाई गयी है? | |||
(b) 150वीं | |||
(c) 155वीं | |||
(d) 169वीं | |||
View Details | |||
2019-10-02 : हाल ही में, 02 अक्टूबर 2019 को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई गयी है, जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपिता की समाधि स्थल राजघाट जाने के साथ दिन की शुरुआत करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी को राष्ट्रपिता के समाधि स्थल राजघाट जाने के साथ दिन की शुरुआत करेंगे। पाठकों को बता दे की इसके बाद वह पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के समाधि स्थल विजयघाट पहुंचेंगे। शास्त्री की जयंती भी गांधी के साथ दो अक्टूबर को ही मनाई जाती है। |