2016-03-13 : हाल ही में, भारत ने म्याकमांर को 18 मीटरगेज के 1350 डीजल व इलेक्ट्रिक इंजन की आपूर्ति हेतु रेल डीजल इंजन समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। समझौते के तहत भारत, म्या1मांर रेलवे की यात्री और मालभाड़े की बढ़ती आवश्येकताओं को पूरा करने के लिए 18 मीटरगेज 1350 डीजल इलेक्ट्रिक इंजन प्रदान करेगा। म्यालमांर के नाएप्यीमडॉ में 4 मार्च, 2016 को रेल मंत्रालय के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम राईट्स लिमिटेड के निदेशक (तकनीकी) श्री एस.बी. मलिक और म्या1मांर रेलवे के कार्यकारी निदेशक श्री यू। थ्युरिन ने इस संबंध में समझौते पर हस्ताक्षर किये। |