Q.549 : कौन व्यक्ति हाल ही में, केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के नए संयुक्त निदेशक बने है? | |||
(b) एस. चतुर्वेदी | |||
(c) एम. पाण्डेय | |||
(d) के. मुथुस्वामी | |||
View Details | |||
November 11, 2023 : हाल ही में, गुजरात कैडर 2000 बैंच के IPS अधिकारी वी.चंद्रशेखर (V. Chandrashekhar) को आगामी पांच वर्षों के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) में बतौर संयुक्त निदेशक (ज्वाइंट डायरेक्टर) नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह वर्तमान में सूरत रेंज आईजी के तौर पर काम कर रहे थे। वैसे इससे पहले भी चंद्रशेखर सीबीआई में पुलिस अधीक्षक और उप महानिरीक्षक के रूप में भी काम कर चुके हैं। इन्होने कृषि में पीजी की डिग्री हासिल की है। और वे पूर्व में गुजरात के काफी सारे जिलों में काम कर चुके हैं। |